ads

Monday, April 27, 2020

How to check NPS balance and details

नमस्कार दोस्तों smart work hindi में आपको स्वागत है।दोस्तों आप सायद जानते होंगे,हमारे पोस्ट में online सेवाओं यानि जितना सारा smart work की जानकारी दी जाती है ,जिससे आपके smart फ़ोन से ही कोई भी कार्य को बड़ी आसानी से कर सको।तो आज उसी प्रकार से nps का balance और पूरी डिटेल को चेक कैसे किया जाता है जानकारी ले कर आया हूँ,जिसको पढ़के आपका nps अकाउंट का सारा जानकारी प्राप्त कर सकते हो। साथ ही और क्या क्या सुबिधा है online में ,जैसे कि-
1.contact डिटेल को भी बदली कर सकते।
2.address change ।
3.nps का पैसा withdraw।
4.ii tyre account खोल सकते हैं।
5. duplicate PRAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऊपर बताए गए तमाम सुबिधा का फ़ायदा ले सकते हैं, अपने ही मोबाईल पर।

 दोस्तों आप सभी जानते हैं कि 1 jan 2004 से भारत में NPS(new pension system)लागु हुआ है। यानि जो1 jan 2004 से केंद्र सरकार कर्मचारी एबं राज्य सरकार के कर्मचारी के रूप में भर्ती होते हैं उन कर्मचारी के लिए nps लागु हो जाता है। साल 2009 में  प्राइभेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए भी लागू कर दिया गया है।
ये था nps के बारे में सामान्य जानकारी,अब चलते हैं-
NPS अकाउंट से log in
दोस्तों ,NPS का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले NPS अकाउंट में log in होना पड़ता है।log in करने के लिए user ID और password की जरुरत होती है,वह user id एबं पासवर्ड आपका जब PRAN अकाउंट खुल जाता है nsdl-cra से एक किट PRAN कार्ड सहित प्रदान करते हैं। उसमें PRAN नंबर को user ID के रूप में ब्यवहार किया जाता है और i pin को पासवर्ड की रूप में use करते हैं।लेकिन याद रखें किट में जो दिया गया i pin पेहली बार log in करने के लिए दिया गया है। पेहली बार log in होने के बाद आपका खुद का पासवर्ड बनाना पड़ता है। जब आपके खुद की पासवर्ड बन जाएगा तब आप balance आदि चेक कर सकते हैं।

हाँ कई कार्मिकों का ऐसा भी हुआ है ,जो उनके पास उस किट गुम हो गया है। उस हालात में परेशान होने की भी जरुरत नहीं है। उसका बिकल्प है,मोबाईल नम्बर या ईमेल ID होना जरुरी है,जब PRAN अकाउंट खोला गया था उस समये जो मोबाईल नंबर ,email id दर्ज किया था उसकी जरुरत होती है पासवर्ड reset करने के लिए।क्योंकि उसमें वेरीफाई केलिए OTP भेजते हैं।और जिनके पास कोई भी चीज उपलब्ध नही है वो अपनी कार्यालय में इस बारे में संर्पक करें।

पेहली बार पासवर्ड बनाये किट द्वारा :
जिनके पास  किट है उन्होंने nsdl-cra.com website पर visitकरें ।दो log in करने का बिकल्प मिलेगा 1- subscriber 2- nodal office।आपको subscriber में log in करना है। किट को खोलें, user id के स्थान पर pran नम्बर को भरे ,ipin को पासवर्ड के स्थान पर भरें,कैप्च कोड टाइप करके submit पर क्लिक कर दें।उसके बाद आप को अपने खुद के पासवर्ड बनाने की पेज आएगा।अपनी इच्छा से बनाये।पासवर्ड बन जाएगा।

बिना किट के पासवर्ड बनाये कैसे!
जिन कार्मिकों के पास किट नेही है,रेजिस्टर किया हुआ मोबाईल नंबर है,तो वह भी पासवर्ड बना पाएंगे ,यह तरीका बड़ी सरल है,और हम आपको भी सरल उपाय से बताया है।आगे पढ़ते रहे और स्टेप को फॉलो करते रहे।
स्टेप 1:
अपनी मोबाईल फोन का play store से NPS नाम का एक app' download करें।
स्टेप 2:
Nps app को खोलें,और log in पे क्लिक करें।

स्टेप 3:
Log in के नीचे reset password? को क्लिक करें।

Next पेज में दो option आएगा
1.USING SECRET QUESTION. 2.USING OTP
तो आपको 2nd option पे क्लिक करना है।

स्टेप 4:
इस स्टेप में मांगी गई जानकारी के मुताबिक डिटेल को भरना है,जैसे की-आपका PRAN नंबर, जन्म तिथि ।उसके नीचे नया पासवर्ड जो रखना चाहते हैं उसको भरें। (password बनाने केलिए काम से कम 8 अक्षर और सबसे ज्यादा14 की होनी चाहिए, वो भी कुछ नंबर,बड़ा अक्षर,छोटा अक्षर,सिम्बल सामिल होना चाहिए)दुबारा confirm करें और कैप्च कोड को हिसाब करके उत्तर को लिख कर generate OTP पर क्लिक करें। उसके बाद आपके मोबाइल को एक OTP आयेगा,otp को दर्ज करें।आपका पासवर्ड बन जाएगा। यह 2 तरीका था पासवर्ड को रिसेट करने की ,अब चलते हैं balance कैसे चेक करते हैं।

NPS का balance चेक कैसे करें:
दोस्तों nps app में balance देखना बहुत सरल है,जैसे ही log in करोगे ,front पेज में ही balance दिख जाता है।
NPS app में और option है - account details देख सकते हैं,contribution(योगदान),scheme change कर सकते हैं,profile setting में अपना मोबाइल नंबर, email id को change कर सकते हैं, tire-ii का withdrawal कर सकते हैं और शिकायत और uniquiry कर सकते हैं। दोस्तों ये तो application के माद्यम से इतना सारा कार्य कर सकते हैं। और nsdl cra की website इससे ज्यादा कुछ कार्य कर सकते हैं। चलिये देखते और क्या क्या कार्य कर सकते है।
सबसे पहले आप google में nsdl cra टाइप करके सर्च करें।उसके बाद पेहला option को क्लिक करें, log in पेज खुल जाएगा।


Next: यहाँ subscriber पे log in करें।


Next: nps का menu पेज आएगा ,यहाँ ऊपर दी गई option के मुताबिक उसमे काम कर सकते हैं।
आप खुद जब log in करके खोलोगे ,पूरा बिकल्प के बारे में पता लग जाएगा।


फिर भी यहाँ video के माध्यम से थोड़ा सा hint दिया हूँ। उसको देखें
Video 1:
Video2:
Video 3:
Video 4:


दोस्तों आज की पोस्ट में हम ने NPS account का balance चेक करने का तरीके के साथ साथ और ढेर सारे जानकारी दी।यदि हमारे पोस्ट अच्छा लगा होगा तो ,दूसरे दोस्त को भी share जरूर करें,उनको भी इसका फ़ायदा होगा।और इस तरहा smart work की जानकारी के लिए हमारे पोस्ट को पढ़ते रहिये। और जानकरी केलिए हमारे साइट पे visit करें www.smartworkhindi.blogspot.com


Tuesday, April 21, 2020

Pli online premium payment

नमस्कार दोस्तों smart work hindi ब्लॉग पोस्ट में आपको फिर से स्वागत है। दोस्तों आज में बताने वाला हूं PLI (postal life insurance) का premium online paymentकैसे करना है। दोस्तों जैसे की आप जानते है कि सभी पॉलिसी कंपानीयों ने online की सुबिधा कर दिया है।उसी तरह indian post भी insurance की सेवा देता है।सायद आप जानते होंगे PLI/RPLI का प्रीमियम ऑनलाइन कर सकते हैं।अगर नहीँ भी जानते हैं तो आज हमारे पोस्ट को पढ़ के जान जाएंगे। और आप भी pli का प्रीमियम अपने मोबाईल से कर पाएंगे। किसी पोस्ट ऑफिस  को जाना नेही पड़ेगा न ही लाइन में खड़ा होना पड़ेगा ,साथ ही बहु मूल्य समय को बचा सकते है।

दोस्तों सबसे पहले आपके जानकारी के लिए RPLI और PLI के बारे में थोड़ा सा बताना चाहूंगा।
RPLI:
Rural postal life insurance है,यह योजना उन के लिए है जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई रूप से रहते हैं महिला हो या पुरुष।भारतीय होनी चाहिए।
PLI:
यह पॉलिसी उन लोगों के लिए है जो ,केंद्र सरकार, रक्षा सेवा,अर्ध सैनिक बल,राज्य सरकार, स्थानीय निकाय,सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान,भारतीय रिजर्व बैंक ,सभी केंद्र राज्य सरकार के कर्मचारि अदि है।

PLI/RPLI प्रीमियम पेमेंट कैसे करें:


दोस्तों पेमेंट करने केलिए सबसे पहले आपको postal का customer पोर्टल  पर customer id और password जेनरेट करना पड़ेगा।

Customer ID जेनेरेट करने केलिए आपका मोबाईल नंबर और email id रेजिस्टर होना जरुरी है।
अगर पॉलिसी लेने की समये मोबाईल नंबर,ईमेल id रेजिस्टर नेही हुआ है तो आपका पोस्ट ऑफिस में जाएँ, और लिखित में एक दरखास्त करे आपके मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी को रेजिस्टर करने के लिए।जब रेजिस्टर हो जाएगा ,customer id बना पाओगे।
Customer ID generate ऐसे करें:
Step 1:
https://pli.indiapost.gov.in/CustomerPortal/PSLogin.action इस लिंक google पे सर्च करें। सर्च करने से इस प्रकार से पेज आएगा,उसका पहला option को क्लिक करें।(नीचे फोटो को फॉलो करें)।

Setp 2:
Customer portal registration पेज आएगा। यहाँ आपको सबसे नीचे 3 option मिलेगा 1. generate customer ID 2. Forgot password 3. Forgot customer ID. तो यहाँ आपको customer id तो बनाना है,तो पेहला option को क्लिक करें।


Step 3:
इस पेज में आपको पॉलिसी की जानकारी दर्ज करना होगा।जैसे-
policy number
sum assured- इसमें आपका कितने रूपया का पॉलिसी लिए हो यानि की total policy amount लिखना है।विस्तार कहूँ तो monthly/half yearly वो वाला नेही भरना ,आप जितने साल केलिए पॉलिसी लिए हो total राशि को दर्ज करना है।ये आपके bond पेपर में मिल जाएगा।वहाँ। से देख कर भर लीजिये।
आपका पेहला नाम,
जन्म तिथि,
लिंग,
मोबाइल नंबर
ईमेल Id ,
उसके बाद captch कोड भरना है और submit पर क्लिक कर देना है।


submit पर क्लिक करने से दूसरा पॉप आप में आपका रेजिस्टर करना success!! लिखेगा और उसमें instructions होगा की आपको 24 घंटे के अंदर अंदर आपके email में customer ID भेज दिया जायेगा।एबं आपको  72 घंटे के भीतर active करना होगा।और नीचे OK लिखा होगा उसपे  आप क्लिक कर  देना।

यह भी पढ़े-Lic कस्टमर पोर्टल रजिस्ट्रेसन और प्रीमियम online payment कैसे करें।

irctc-tatkal-confirm-ticket कैसे करे 100%
Paytm का goldback offer को cash में बदली कैसे करें।

Step 4:
आपके ईमेल चेक करते रहे,24 घंटे के अंदर कभी भी आयेगा, जब आ जाता है ,उसपे customer ID के साथ एक लिंक होगा,उसको open करें।user ID के स्थान पर भेजा गया नंबर को दर्ज करें, इसके बाद अपना जन्म तिथि को भरें ,captch कोड को भरें उसके बाद सबसे नीचे left में दिए गए generate password पर क्लिक करें।



next पेज में  आपको खुद की पासवर्ड बनाना होगा। password बनाने का कुछ condition है कुछ इस तरहा :- capital letters,small letter,special character(!,@,#,$,%,^,&,*),number) उन सभी अक्षरों से बनाना होता है ।example:- riqxA47& ।फिर से कन्फर्म कर लें।आपका पासवर्ड बन जाएगा ।user id बदली नेही होता है,केबल password बदली करना होता है। अब आपका user ID , password बन गया।आप अभी प्रीमियम भर सकते हैं।

तो चलिए सीखते है कैसे प्रीमियम पेमेंट करते हैं, इससे पहले बतादूँ की customer पोर्टल पर रेजिस्टर करने से सिर्फ पेमेंट नेही वल्कि  और क्या क्या फ़ायदा होता है जान लेते हैं।
1.Premium payment
2.Repayment of loan
3.Generation of quote(loan/surrender)
4.Initiation of service request(सेवा अनुरोध की शुरुआत)
5.Change premium frequency
6.Change premium payment method
7.Revival
8.Loan
9.Policy surrender
10.Maturity claim intimation
11.Survival claim intimation
12.Profile management(इसमें आपका address, मोबाईल नंबर,ईमेल id अदि बदली कर सकते)।
इतना सारा सुविधा  प्राप्त कर सकते हैं। अब चलते है-

प्रीमियम कैसे भरे:
स्टेप 1:
अब postal की www.pli.indianpost.gov.in/customerportal/PSlogin.action पे visit करें, पहेला option को क्लिक करे ,log in पेज आएगा ।उसमे customer ID,password,captch code दर्ज करें। नीचे log in पर क्लिक करें।


स्टेप 2:
पेज के ऊपर भाग में कई option मिलेंगे,आप payment की option में क्लिक करें।पेमेंट में क्लिक करने से एक लिस्ट दिखेगा ,आप pay premium पर क्लिक करें।

      
          

स्टेप 3:
इसमें आपके पॉलिसी डिटेल दिखेगा। आपको right साइड में pay premium के ऊपर क्लिक करना होगा।




स्टेप 4:
अब यहाँ आपको एक पेमेंट receipt जैसे फॉर्म दिखेगा ,इसमें आपको खली no of instalment premiums पर बदलाब कर सकते हैं।जितना instalment देना चाहते हैं,उतना कर सकते ,अन्यथा 1 की रहने दें।और राईट साइड के नीचे confirm payment पर क्लिक कर दे।फिर से वही पेज दिखेगा राईट साइड के नीचे pay now पे क्लिक करें।


स्टेप 5:
अब पेमेंट option चुनना है,debit card को चुने और कार्ड की डिटेल भरें। पेमेंट पर क्लिक कर दीजिए। OTP  भेजेगा ,OTP को दर्ज करें। पेमेंट हो जाएगा।पेमेंट होने के बाद ,आपके मोबाइल को sms आ जाएगा,साथ ही ईमेल में भी पेमेंट रसीद भेज दिया जाता है।

 तो दोस्तों आज हमने सीखा PLI/RPLI का customer id generate, पासवर्ड बनाना,और प्रीमियम पेमेंट करना। आशा करता हूं आज हमारे पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको RPLI/PLI का पेमेंट करने की किसी post office का चक्कर काटना नहीँ पड़ेगा।और आपके समय बहत save हो जायेगा।अगर हमारे हमारे पोस्ट अच्छा लगा है तो दूसरे को भी share कीजिये ,उनका भी समय save होने के साथ परिशनी दूर हो जाएगा।हाँ यदि आपको बनाते समये किसी प्रकार का असुविधा होती है तो ,हमें comment करके बताये ,आपके problem को जरूर solve करेंगे। धन्यवाद्



Saturday, April 18, 2020

Irctc tatkal ticket booking

दोस्तों यदि आप irctc में idखोल रखे हो ,और ट्रेन में सफर करते हो या आपके दोस्त ,परिवार वाले सफर करते है और अचानक कहीं जाना पड़ जाता है।तो उस परिस्थिति में आप सोचते ही की तत्काल टिकट बुक कर दूं। मगर आपको तत्काल टिकट प्राप्त नहीं हो पाता है।क्योंकि ये ज्यादा से ज्यादा 1,या 2 मिनिट में बुक हो जाता है। इसलिए होता की अगर आपका इंटरनेट slow हो,और इसमें पैसेंजर की सारा जानकारी दर्ज करना पड़ता है। इस दौरान आपका समय चला जाता है और आप तत्काल टिकट नही ले पाते हो,
तो दोस्तों बिलकुल घबराये मत ,में इस परिशनी को दूर करने केलिए दो smart तरीका बताऊंगा ,पढ़ते रहिए।

नमस्मेंकर दोस्तों smart work hindi में फिर से स्वागत है, आपको आज ऐसा trik बताऊंगा जो आप भी 100% तत्काल टिकट लेने में समर्थ रहोगे। और आपका यात्रा आनंद से करेंगे। दोस्तों में आपको दो उपाय बताऊंगा 

1.  मोबाईल फोन में irctc app के द्वारा।
2.  Lapto या desk top के द्वारा।

1. Irctc app के द्वारा तत्काल टिकट:

दोस्तों अगर आपका net speed ठीक ठाक है, तो आप अपना मोबाईल से बड़ी आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। टिकेट करने से पहले दोस्तों बतादूँ की मुख्य बात होती पैसेंजर की पूरा डिटेल भरने में समय का ज्यादा खपत होती है तो अगर हम उस डिटेलों को पहले से भर देते हैं तो टिकेट बुक करने में आसान हो जायेगा। चलिए शुरू करते हैं।

Step 1:
सबसे पहले irctc app पर login होना।login होते ही इस प्रकार के पेज आएगा।(नीचे दिए गए फोटो) यहाँ my account पर क्लिक करें।

Step 2:
इस स्टेप में हम एक लिस्ट तैयार करेंगे पैसेंजरों की।तो my master list पे क्लिक करें।



Step 3:
My master list पर क्लिक करने से इस तरहा की पेज आएगा।यहाँ आपको पूछे गए डिटेलों को दर्ज करना।जैसे की कुछ इस प्रकार से है- नाम,जन्म तिथि,लिंग,berth preference में आपको जो भी बर्थ चाहिए जैसे की lower,middle,upper चयन कर सकते हैं। meals veg, non veg. करे,id card type में आधार कार्ड ,या voter card नंबर दर्ज कर सकते हैं। इतना भरने के बाद add passenger पर करें।


Step 4:
अब आपका सारा डिटेल add होगया ।अब back बटन से मेंन पेज पर आए।  याद रखे जब भी तत्काल टिकेट बनाना हो तो सफर की 24 घंटे पहले करना पड़ता है। मान लीजिए मुझे 24 मई को सफर करना है तो मुझे 23 मई को तत्काल टिकट बुक करना पड़ेगा। वो भी ac केलिए सुबह 10 बजे और non ac यानि sleeper class केलिए 11 बजे counter खोलता है। अब आप plan my journey  क्लिक करें। यहाँ आपको काहाँ से कँहा तक जाना है और तारीख भरना है ।search trains क्लिक कर देना है।यह काम 2मिनिट पहले करना होगा।
Step 5:
सबसे पहले कोटा को बदलना है।tatkal में करना है।उसका बाद जिस ट्रेन में जाना चाहते हो उसपे क्लिक करना है।

     
Step 6:
1.पहले class चुने
2.तारीख
3. go to passenger details क्लिक करें।


Step 6:
Next में add existing क्लिक करें।
Step 7:
यहाँ जैसे की पहेले बताया था master list उसमे जिस जिसका नाम add किआ होगा इस लिस्ट में show हो जाएगा।आप अगर एक पैसेंजर का नाम add किआ होगा तो एक ही दिखेगा ।जो आदमी सफर करेगा उसके नाम से  पहले छोटा box है उसमें टच करे ,वो right मार्क हो जाएगा।उसके बाद add passenger पर क्लिक कर देना।

Step 8:
अब पैसेंजर की नाम ,नंबर फीड हो गया।और थोड़ी सी काम रह गेया।other preference में 2 option है ।अगर आप चाहते हो की सिर्फ कन्फर्म बेर्थ बुक करने केलिए तो 2nd ऑप्शन चुनें अन्यथा 1ऑप्शन पे क्लिक करें। दूसरा पेमेंट बिकल्प दोनों में से कोई भी चुन सकते हो।हाँ यह है की credit card,debit card ,net banking, से 15रुपया अतिरिक्त काटेगा।पहेले डेबिट ,क्रेडिट कार्ड से नहीँ कटता था।और bhim,upi से 10रूपया पर पैसेंजर काटेगा।जो bhim,upi use करते हैं उन्होंने उससे पेमेंट कर सकते हैं। अब travel insurance-उसमे 0.49पैसा पर पैसेंजर का काटता है।अगर चाहते हो तो yes करें अन्यथा no पे क्लिक करके सबसे नीचे review journey details पर क्लिक करें।




Step 9:

इस पेज में आपको खाली कैप्चा code भरना है और proceed to pay पर क्लिक कर देना है।पेमेंट केलिए redirect हो जाएंगे ,पेमेंट करने के बाद ।आपका  टिकट आ जाएगा।यह काम step 5 तक 2मिनिट पहले हो जाना चाहिए, उसके बाद जब समय हो जायेगा step 6 से तुरंत सुरु कर देना है। आराम से हो जाता है अगर irctc e-wallet पैसा रखे हो तो और तुरंत हो जाएगा।

तो दोस्तों ये था मोबाईल फोन से irctc app के द्वारा कैसे तत्काल टिकट करने का तरीका।यह तरीका आपको कैसा लगा या किसी स्टेप समझ में नहीँ राहा हो तो comment कर के जरूर बताना ।



2. दूसरा तरीका है लैप टप या कंप्यूटर से irctc  website के माध्यम से कैसे करते हैं।

सबसे पहले कंप्यूटर में एक application लोड करना पड़ता है। तो चलिए कैसे होता है।

क) laptop या desktop की chrome browser खोलें, searchवॉर पर टाइप करें tatkal for sure extension । सर्च कराएं। पेज का पहला option को क्लिक करेें ।

ख) इस पेज में दाहिने साईट लिखा हुआ है add to chrome पर क्लिक करे।

) add to chrome पर क्लिक करने से एक पाप आप आएगा यहाँ add extension क्लिक करें।क्लिक करने से अपने आप add और download हो जाएगा ।


घ) स्क्रीन पर लिखेगा thank you for installing tatkal for sure. उसके बाद ऊपर और दाहिने address bar की साईट में रेल extension ki एक icon दिखेगा ,वहाँ क्लिक करना होगा ।


च) generate ticket पर क्लिक करें।

छ) यहाँ इस प्रकार के पेज आएगा। अपना ट्रिप भरने से पहले इस extension में पहेले sign इन करना पड़ेगा।तो आप sign पे क्लिक करें। इसमें खली अपना ईमेल id और पासवर्ड को दर्ज करना पड़ता है।जैसे दूसरा कोई account को  sign करते हैं, उसी तरहा।

ज) sign होने के बाद आपको term condition का एक पेज दिखेगा ,उसको पढ़ के नीचे एक छोटा box है उसमें क्लिक करना और agree & continue पर क्लिक करे।


झ) agree & continue पर क्लिक करने से वापस इस पेज आओगे ।यहाँ create a new trip पर क्लिक करें।

ट) अभी आपको अपना irctc id , password को भरना है।उसके बाद next पर क्लिक करें।


ठ)इस प्रकार से पेज आएगा। इसमें आपको कहा से कहाँ तक जाना है,तारीख, ट्रेन नंबर,श्रेणी,तत्काल,boarding station आदि भरके next पे क्लिक करें।


ड)उसके बाद पैसेंजर की पूरी डिटेल भरना होगा। नीचे देखें स्क्रीन शॉर्ट को।तमाम डिटेलों को भरने के बाद next पर क्लिक करें।




ढ़)अब पेमेंट करने का कोईभी एक option चुने,और उसका पूरा डिटेल भरें,और submit पर क्लिक करें।


Submit  पर क्लिक करने से next पेज में book now का option मिलेगा।
इतना होने के बाद आपका पूरा काम खत्म हो जाता है। अब आपको खाली बुक करते समये captch code को दर्ज करना पड़ेगा ।बाकि काम automatic fill हो जाएगा।

अब आपको जब तत्काल टिकट बुक करनी है,अर्थात तत्काल टिकट ac केलिए 10 बजे,sleeper केलिए 11 बजे खुलता है,तो आपको class के मुताबिक ac है तो 09:58am,sleeper-10:58am बजे book now पर क्लिक करना होगा।

  • जैसे ही book now पर क्लिक करोगे आप irctc के website पर redirect हो जाओगे और यहाँ पर automatic log in पेज खुलेगा साथ ही user ID,password auto fill हो जाएगा। आपको केबल यहाँ captcha code भरना होगा। भरने के बाद sign in पर क्लिक करें।
  • Sign in पर क्लिक करने से ,आपके यात्रा के सम्बन्धित रेल list आ जाएगा।और आप का दिए हुआ ट्रेन नाम,नम्बर के अनुसार उस ट्रेन को  list में पीला रंग से highlight हो जाएगा।
  • अब कुछ देर इंतजार करे।जब समय हो जाएगा,वैसे ही आपका tatkal टिकेट बुकिंग प्रोसेस automatic सुरु हो जाएगा।
सुचना:
  • अगर आपको तत्काल टिकट बुक करना है तो समय से पहले इतना कारवाही करनी पड़ेगी।
  • अगर किसी भी कारण से  आपके information automatic fill up नेही होती है ,तो उस स्थिति में browser की दाहिने साइड नीचे दिए गए rail icon को क्लिक करें।क्लिक करने से आपके information automatic fill up हो जाएगा।
  • जैसे ही automatic प्रोसेस सुरु होगा,next step में आपको सिर्फ captcha code को भरके continue booking पर क्लिक करनी है।
  • Continue booking पर क्लिक करने से payment option सिलेक्ट हो जाएगा साथ ही payment पेज आ जाएगा।
  • आप जो भी पेमेंट करने का ऑप्शन चुना होगा।मान लीजिए net banking चुना है तो  ,net banking के पेज पर redirct कर दिया जाता है।आपको सिर्फ OTP दर्ज करना होगा।उसके बाद पेमेंट complete हो जाएगा।
  • पेमेंट होने के बाद आपके tatkal टिकेट बुक हो जाएगा।
यह कारवाही बड़ी आसानी से 30 से 40सेकेंड में हो जाता है,अगर आपका net स्पीड थोड़ा सा ठीक रहे तो। 
दोस्तों आज बताया ये 2 तरीका तत्काल टिकेट बुक करने की।आपको जो तरीका ठीक लगता है उससे अपना सकते हो। और हमारे द्वारा बताया हुआ ये जानकारी कैसा लगा comment करके जरूर बताना। जय हिंद


Thursday, April 16, 2020

Paytm goldback offer to cash

दोस्तों यदि आप paytm से shopping करते हो ,और उसमें बहुत ही चीजों में cash back offer भी मिलती है।आपको भी वही offer मिलता है मगर paytm wallet में पैसा  नहीँ आता, उस हालात में आप सोचते हो की cash back मिलिथि पर आया क्यूं नेही।तो दोस्तों इसमें परीशान होने की कोई जरुरत नही। बतादूँ की ये इसलिए होता की paytm का जो kyc किआ  होता है उसको direct wallet में cash back आ जाता है।जो kyc  नेही किआ  होता है उसको gold की रूप से उतना ही पैसे का gold मिलता 3% GST काट के,जिसको केहते हैं goldback offer.

तो दोस्तों आज में बताने वाला  हूं की गोल्ड बैक offer को  कैसे पैसे में convert करके अपने account में भेज सकते है।

Paytm goldback offer को cash में कैसे बदलें :


दोस्तों ये बहुत ही सरल उपाय है।आइये जानते कैसे होता है।


स्टेप 1:
Paytm app को खोलें।front pag में gold का option मिलता है तो उसपे क्लिक करें अथवा More option पर क्लिक करें।


स्टेप 2:
Financial services टैब पर gold का ऑप्शन मिल जिएगा। यहाँ गोल्ड में क्लिक करें।


स्टेप 3:
Paytm गोल्ड का पेज आ जाएगा।यहाँ बाहत सारे ऑप्शन मिलेंगे। यहाँ आप गोल्ड खरीद सकते हो, संचय भी कर सकते हो,लॉकर में रख सकते हो, तो अभी हमको goldback को पैसे में बदलना है तो ,sell में क्लिक करना होगा।

स्टेप 4:

Sell में क्लिक करने से इस प्रकार से पेज आएगा।यहाँ आपके जितने गोल्ड बैक offer मिला होगा ग्राम के साथ पैसे  दिखेगा। sell करने का दो बिकल्प मिलेगा 1.sell in amount 2. Sell in gram. कोई भी बिकल्प चुन सकते हैं। मेरा मानना पहला बिकल्प को चुने और उसके नीचे जितना cash back आया है उतना रुपये भर दें। भरने के बाद proceed पे क्लिक करें।



स्टेप 5:
जिस Account में पैसा भेजना चाहते हो उस अकाउंट नंबर ,नाम,ifsc code दर्ज करें।नीचे proceed to sell में क्लिक करें।  और यह भी बता   दे रहा हूँ इस transaction के लिए 1   रूपये काटेगा। उसके बाद आपका 
काउंट में कैश बैक credit हो जायेगा।



दोस्तों ये था छोटा सा प्रोसेस goldback offer को पैसे में convert करना।आशा करता हूं ये जानकारी अच्छा लगा हो।कमेंट करके जरूर बताना। अगले पोस्ट में लेकर आऊंगा PLI (postal life insurance) online पेमेंट करते हैं,यह जानकारी पाने केलिए हमारे साइट पर visit करते रहे, और हमारे पोस्ट को पढ़ते रहे,सीखते रहे। जय हिंद

Monday, April 13, 2020

Lic customer portal registration and premium payment कैसे करें

नमस्‍कार दोस्‍तों । दोस्‍तों पहला पोस्‍ट में हम आपको बताया था कि कैसे lic में pay direct (without login) यानी बीना रजिस्‍टर करके प्रिमियम पेमेंट करना। अगर आपने देखा नेहीं है मेरा पहला पोस्‍ट को पढ सकते हो। आज में बताने वाला हुं, lic का customer  portal पर कैसे रेि‍जिस्‍टर करते हैं और user id से पेमेंट करना ,दोस्‍तों आपको इससे पहले बतादुं की lic में रि‍जिस्‍टर करने से क्‍या क्‍या सुवीधा मीलेगा जो बीना रि‍जिस्‍टर से नहीं मीलता है। यह है की बीना रेि‍जिस्‍टर में दोस्‍तों केवल पेमेंट कर सकते है ,मगर रेजिस्‍टर करने एैसा नहीे ,बहुत सारा सुवीधा प्राप्‍त कर सकते हैं।

क्‍या क्‍या सुवीधा प्रप्‍त कर सकते हैं रेि‍जिस्‍टर करने पर : 

  • know our products 
  • basic services
  • online payments
  • premier services 
  • service request(s)
  • grievance
  • profile management 
  • generic services 
  • dashboard 

दोस्‍तों उपर दिए गये इन तमाम वकल्‍प की सुवीधा प्राप्‍त कर सकते हो ,जिससे क्‍या होगा आपको और lic की ऑि‍फिस का चक्‍कर काटना पडेगा नेहीं , आपका मोबाईल से ही सारा का सारा काम कर पाओगे।तो सबसे पहले रेजिस्टर करना ,दूसरा स्टेप में पेमेंट करना सीखेंगे ,तब तक पढ़ते रहिये । 




रेजिस्टर करने केलिए कुछ document की जरुरत होती है।इसलिए बता रहा हूँ की रेजिस्टर करते वक्त कोई परेशनि न हो।समये से सारा डिटेल को दर्ज नहीँ  करोगे तो सेशन time out हो जाता,इसलिए रेजिस्टर करते समय डीटेलों को पास में रखिए।

रजिस्टर करने का जरूरत दस्ताबेज:


  1. Policy number
  2. Instalment premium
  3. Date of birth
  4. Mobile number
  5. Email id
  6. Pan card number

रेि‍जिस्‍टर एैसे करें:

तो चलिये दोस्‍तों जान लेते हैं की रेि‍जिस्‍टर करने का प्रकिया ,step by step बताऊगां follow करते रहीये।

step 1 :

अपनी मोबाईल या लैप टप या फिर डेस्क टप का chrome browser ,गूगल पर lic का official website पर जाएं www.licindia.in  ।

Step2:

इस प्रकार की पेज आएगा,नीचे दी गई फोटो को देखें। customer portal पर क्लिक करें।







Step3:

इस पेज पहेले बता दूँ की जिन्होंने मोबाईल फोन पे खोल रहे है उन्होंने इस पेज खोलने के बाद दाहिने साइड के ऊपर तीन बिंदु दीखता है,उसको क्लिक करें, उसमे एक option मिलेगा desk top site उसका दाहिने site box में tik मार्क कर दें।इससे क्या होगा next पेज खोलने में आसान हो जाता है आपका मोबाइल का display कंप्यूटर जैसे show होगा,नेही तो next पेज खुलेगा नेही।desk top साइट करने के बाद यहाँ दो option दिखेगा 1.new user  2. Registered user .आपको ऊपर वाला ऑप्शन new user पर क्लिक करना है।






step4:

new user पर क्लिक करते ही इस प्रकार से पेज दीखेगा ।यहां आपको पहले बताया हुआ सारा document की जानकारी दर्ज करना होगा। ध्‍यान रखने वाली बातें यह है की जब instalment premium के स्‍थान पर आपके बन्‍ड पेपर में जीतना लीखा हुआ है उसको देख कर बराबर राशी भरें।मोबाइल नम्‍बर उसी को दर्ज करें जो आपके पास चालु हो ,क्‍युकी उस नम्‍बर पर OTP आएगा।पूरा जानकारी दर्ज करने के बाद Proceed  पर क्लिक करें।



step 5:

proceed पर क्लिक करने के बाद  एक दूसरा पॉप आप आएगा जिसमें आपको पूछेेेेगा की आप जो जानकारी दर्ज किये हो यह सही है ? यदि सही है ,तो आप yes  पर क्लिक करना ।

step 6:

उसके बाद आपकेे दिआ हुआ ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजेगा भेरीफाई के लिए। इसके बाद  next page  आप password बनाने के लिए आएगा। किन्‍तु आप अपना ई मेल पर जाना उसमें भेजा हुआ लिंक को open करना उसमें दोनो काम हो जाएगा भेेेेरीफाई और password बनाना। 

step 7:

ध्‍यान में रखने वाली बातें पासवर्ड बनाने के लिए अपना पहला नाम को ना रखें और उसमें कुछ अक्षर 
,नम्‍बर,सीम्‍बल(!,@,#,$,%,^,&,*) ,बडे वाला अक्षर,छोटे वाला अक्षर की समुह से बनायें।और ये पासवर्ड सबसे कम संख्‍या 6 और सबसे ज्‍यादा 16 तक होनी चाहीए।  उदाहरण-:
Swlyo65& कुुुछ इस तरहा पासवर्ड बनाना।

 दोस्‍तों यहां तक था रे‍िजिस्‍टर करना ,अगर आपको कोई आसुविधा होती है रेजिस्‍टर करने में तो मुझे कमेंट करके बताइये,उसका समाधान जरुर बताऊगां। 

अब password बन गया ,आभि चलते है पेंमेंट करना सीखेंगे।

प्रिमियम पेमेंट कैसेे करे:

दोस्‍तों जब पासवर्ड बन जाता है तो हम उसके सहायता से customer portal पर login करेंगें ।जब आप पासवर्ड बनाना हो जाता है तो आप के display  में दिखेगा की आपका पासवर्ड  बनाना sucsessful  हो गया,उसके नीचे आप को login करने का option मिलेगा आप चाहे उसमें login हो सकते हैं या फिर शुरु से  www.licindia.in पर जाएं फिर  pay premium online पर क्लिक करें ।
Step1:


 Step 2:
Next page  में through customer portal  पर क्लिक करें।


Step 3:

 क्लिकregistered  portal user

Step 4:
Registered portal user पर क्लिक करने से login पेज पर आएंगे।यहाँ आपको user id  के स्थान पर अपना मोबाईल नंबर ता रजिस्टर ई मेल Id दर्ज कर सकते हो।और पासवर्ड,जन्म तिथि दर्ज करने के बाद sign in  पर क्लिक करें।


Step 5:

Sign in  होने के बाद इस प्रकार से पेज आयेगा।यहां इस icon के ऊपर क्लिक करें।

Step 6:

इस पेज में आपकी तमाम विकल्प मिलेगा।जितना भी पॉलिसी कर रखे होंगे उन सबकी डाटा show होगा। जैसे की ऊपर बताया हुआ तमाम सुविधा यहां से प्राप्त कर सकते हैं।अब हम पेमेंट करने के बारे में बता रहा हूँ।तो आप online payments  पर क्लिक करें।

  
Step 7:

पेहला option Renewal Premium/revival पर
क्लि करें।


Step 8:

नीचे दिए गए स्क्रीन short को देखें।बायें और ऊपर box में टिक करें और  नीचे check &pay पर क्लिक करें।



Step 9:

फिर से check&pay क्लिक करें।


Step10:
जैसे ही check&pay पर क्लिक करोगे इस स्टेप में पैसा भुक्तान करने के लिए बीकल्प देगा।आप केसी भी option को चुन सकते हैं।



Step11:

जब पेमेंट पूरी तरह हो जायेगा आपको premium payment processed successfully दिखेगा।और यहाँ आप पेमेंट receipt download कर सकते हैं या फिर आपके ईमेल पर भेजते हैं वहां से receipt देख सकते हैं।


तो दोस्तों आज की पोस्ट में  सिखा lic ka customer portal registration,उसके सुबिधा ,और online payments करने के बारे मैं। आशा करता हूँ कि ये जानकारी जो दिया समझ में आया होगा,अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगा है पोस्ट को like कर देना।और यदि आपको रेजिस्टर या पेमेंट करने किसी problem होती होगी तो comment कर के बताना हम जरूर मदद करेंगे।हमारा अगला पोस्ट होगा irctc में तत्काल टिकट कैसे 100% प्राप्त करें। धन्यवाद