ads

Monday, April 27, 2020

How to check NPS balance and details

नमस्कार दोस्तों smart work hindi में आपको स्वागत है।दोस्तों आप सायद जानते होंगे,हमारे पोस्ट में online सेवाओं यानि जितना सारा smart work की जानकारी दी जाती है ,जिससे आपके smart फ़ोन से ही कोई भी कार्य को बड़ी आसानी से कर सको।तो आज उसी प्रकार से nps का balance और पूरी डिटेल को चेक कैसे किया जाता है जानकारी ले कर आया हूँ,जिसको पढ़के आपका nps अकाउंट का सारा जानकारी प्राप्त कर सकते हो। साथ ही और क्या क्या सुबिधा है online में ,जैसे कि-
1.contact डिटेल को भी बदली कर सकते।
2.address change ।
3.nps का पैसा withdraw।
4.ii tyre account खोल सकते हैं।
5. duplicate PRAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऊपर बताए गए तमाम सुबिधा का फ़ायदा ले सकते हैं, अपने ही मोबाईल पर।

 दोस्तों आप सभी जानते हैं कि 1 jan 2004 से भारत में NPS(new pension system)लागु हुआ है। यानि जो1 jan 2004 से केंद्र सरकार कर्मचारी एबं राज्य सरकार के कर्मचारी के रूप में भर्ती होते हैं उन कर्मचारी के लिए nps लागु हो जाता है। साल 2009 में  प्राइभेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए भी लागू कर दिया गया है।
ये था nps के बारे में सामान्य जानकारी,अब चलते हैं-
NPS अकाउंट से log in
दोस्तों ,NPS का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले NPS अकाउंट में log in होना पड़ता है।log in करने के लिए user ID और password की जरुरत होती है,वह user id एबं पासवर्ड आपका जब PRAN अकाउंट खुल जाता है nsdl-cra से एक किट PRAN कार्ड सहित प्रदान करते हैं। उसमें PRAN नंबर को user ID के रूप में ब्यवहार किया जाता है और i pin को पासवर्ड की रूप में use करते हैं।लेकिन याद रखें किट में जो दिया गया i pin पेहली बार log in करने के लिए दिया गया है। पेहली बार log in होने के बाद आपका खुद का पासवर्ड बनाना पड़ता है। जब आपके खुद की पासवर्ड बन जाएगा तब आप balance आदि चेक कर सकते हैं।

हाँ कई कार्मिकों का ऐसा भी हुआ है ,जो उनके पास उस किट गुम हो गया है। उस हालात में परेशान होने की भी जरुरत नहीं है। उसका बिकल्प है,मोबाईल नम्बर या ईमेल ID होना जरुरी है,जब PRAN अकाउंट खोला गया था उस समये जो मोबाईल नंबर ,email id दर्ज किया था उसकी जरुरत होती है पासवर्ड reset करने के लिए।क्योंकि उसमें वेरीफाई केलिए OTP भेजते हैं।और जिनके पास कोई भी चीज उपलब्ध नही है वो अपनी कार्यालय में इस बारे में संर्पक करें।

पेहली बार पासवर्ड बनाये किट द्वारा :
जिनके पास  किट है उन्होंने nsdl-cra.com website पर visitकरें ।दो log in करने का बिकल्प मिलेगा 1- subscriber 2- nodal office।आपको subscriber में log in करना है। किट को खोलें, user id के स्थान पर pran नम्बर को भरे ,ipin को पासवर्ड के स्थान पर भरें,कैप्च कोड टाइप करके submit पर क्लिक कर दें।उसके बाद आप को अपने खुद के पासवर्ड बनाने की पेज आएगा।अपनी इच्छा से बनाये।पासवर्ड बन जाएगा।

बिना किट के पासवर्ड बनाये कैसे!
जिन कार्मिकों के पास किट नेही है,रेजिस्टर किया हुआ मोबाईल नंबर है,तो वह भी पासवर्ड बना पाएंगे ,यह तरीका बड़ी सरल है,और हम आपको भी सरल उपाय से बताया है।आगे पढ़ते रहे और स्टेप को फॉलो करते रहे।
स्टेप 1:
अपनी मोबाईल फोन का play store से NPS नाम का एक app' download करें।
स्टेप 2:
Nps app को खोलें,और log in पे क्लिक करें।

स्टेप 3:
Log in के नीचे reset password? को क्लिक करें।

Next पेज में दो option आएगा
1.USING SECRET QUESTION. 2.USING OTP
तो आपको 2nd option पे क्लिक करना है।

स्टेप 4:
इस स्टेप में मांगी गई जानकारी के मुताबिक डिटेल को भरना है,जैसे की-आपका PRAN नंबर, जन्म तिथि ।उसके नीचे नया पासवर्ड जो रखना चाहते हैं उसको भरें। (password बनाने केलिए काम से कम 8 अक्षर और सबसे ज्यादा14 की होनी चाहिए, वो भी कुछ नंबर,बड़ा अक्षर,छोटा अक्षर,सिम्बल सामिल होना चाहिए)दुबारा confirm करें और कैप्च कोड को हिसाब करके उत्तर को लिख कर generate OTP पर क्लिक करें। उसके बाद आपके मोबाइल को एक OTP आयेगा,otp को दर्ज करें।आपका पासवर्ड बन जाएगा। यह 2 तरीका था पासवर्ड को रिसेट करने की ,अब चलते हैं balance कैसे चेक करते हैं।

NPS का balance चेक कैसे करें:
दोस्तों nps app में balance देखना बहुत सरल है,जैसे ही log in करोगे ,front पेज में ही balance दिख जाता है।
NPS app में और option है - account details देख सकते हैं,contribution(योगदान),scheme change कर सकते हैं,profile setting में अपना मोबाइल नंबर, email id को change कर सकते हैं, tire-ii का withdrawal कर सकते हैं और शिकायत और uniquiry कर सकते हैं। दोस्तों ये तो application के माद्यम से इतना सारा कार्य कर सकते हैं। और nsdl cra की website इससे ज्यादा कुछ कार्य कर सकते हैं। चलिये देखते और क्या क्या कार्य कर सकते है।
सबसे पहले आप google में nsdl cra टाइप करके सर्च करें।उसके बाद पेहला option को क्लिक करें, log in पेज खुल जाएगा।


Next: यहाँ subscriber पे log in करें।


Next: nps का menu पेज आएगा ,यहाँ ऊपर दी गई option के मुताबिक उसमे काम कर सकते हैं।
आप खुद जब log in करके खोलोगे ,पूरा बिकल्प के बारे में पता लग जाएगा।


फिर भी यहाँ video के माध्यम से थोड़ा सा hint दिया हूँ। उसको देखें
Video 1:
Video2:
Video 3:
Video 4:


दोस्तों आज की पोस्ट में हम ने NPS account का balance चेक करने का तरीके के साथ साथ और ढेर सारे जानकारी दी।यदि हमारे पोस्ट अच्छा लगा होगा तो ,दूसरे दोस्त को भी share जरूर करें,उनको भी इसका फ़ायदा होगा।और इस तरहा smart work की जानकारी के लिए हमारे पोस्ट को पढ़ते रहिये। और जानकरी केलिए हमारे साइट पे visit करें www.smartworkhindi.blogspot.com


No comments:

Post a Comment

Any doubts and questions.please comment