दोस्तों यदि आप irctc में idखोल रखे हो ,और ट्रेन में सफर करते हो या आपके दोस्त ,परिवार वाले सफर करते है और अचानक कहीं जाना पड़ जाता है।तो उस परिस्थिति में आप सोचते ही की तत्काल टिकट बुक कर दूं। मगर आपको तत्काल टिकट प्राप्त नहीं हो पाता है।क्योंकि ये ज्यादा से ज्यादा 1,या 2 मिनिट में बुक हो जाता है। इसलिए होता की अगर आपका इंटरनेट slow हो,और इसमें पैसेंजर की सारा जानकारी दर्ज करना पड़ता है। इस दौरान आपका समय चला जाता है और आप तत्काल टिकट नही ले पाते हो,
तो दोस्तों बिलकुल घबराये मत ,में इस परिशनी को दूर करने केलिए दो smart तरीका बताऊंगा ,पढ़ते रहिए।
नमस्मेंकर दोस्तों smart work hindi में फिर से स्वागत है, आपको आज ऐसा trik बताऊंगा जो आप भी 100% तत्काल टिकट लेने में समर्थ रहोगे। और आपका यात्रा आनंद से करेंगे। दोस्तों में आपको दो उपाय बताऊंगा
1. मोबाईल फोन में irctc app के द्वारा।
2. Lapto या desk top के द्वारा।
1. Irctc app के द्वारा तत्काल टिकट:
दोस्तों अगर आपका net speed ठीक ठाक है, तो आप अपना मोबाईल से बड़ी आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। टिकेट करने से पहले दोस्तों बतादूँ की मुख्य बात होती पैसेंजर की पूरा डिटेल भरने में समय का ज्यादा खपत होती है तो अगर हम उस डिटेलों को पहले से भर देते हैं तो टिकेट बुक करने में आसान हो जायेगा। चलिए शुरू करते हैं।
Step 1:
सबसे पहले irctc app पर login होना।login होते ही इस प्रकार के पेज आएगा।(नीचे दिए गए फोटो) यहाँ my account पर क्लिक करें।
Step 2:
इस स्टेप में हम एक लिस्ट तैयार करेंगे पैसेंजरों की।तो my master list पे क्लिक करें।
Step 3:
My master list पर क्लिक करने से इस तरहा की पेज आएगा।यहाँ आपको पूछे गए डिटेलों को दर्ज करना।जैसे की कुछ इस प्रकार से है- नाम,जन्म तिथि,लिंग,berth preference में आपको जो भी बर्थ चाहिए जैसे की lower,middle,upper चयन कर सकते हैं। meals veg, non veg. करे,id card type में आधार कार्ड ,या voter card नंबर दर्ज कर सकते हैं। इतना भरने के बाद add passenger पर करें।
Step 4:
अब आपका सारा डिटेल add होगया ।अब back बटन से मेंन पेज पर आए। याद रखे जब भी तत्काल टिकेट बनाना हो तो सफर की 24 घंटे पहले करना पड़ता है। मान लीजिए मुझे 24 मई को सफर करना है तो मुझे 23 मई को तत्काल टिकट बुक करना पड़ेगा। वो भी ac केलिए सुबह 10 बजे और non ac यानि sleeper class केलिए 11 बजे counter खोलता है। अब आप plan my journey क्लिक करें। यहाँ आपको काहाँ से कँहा तक जाना है और तारीख भरना है ।search trains क्लिक कर देना है।यह काम 2मिनिट पहले करना होगा।
Step 5:
सबसे पहले कोटा को बदलना है।tatkal में करना है।उसका बाद जिस ट्रेन में जाना चाहते हो उसपे क्लिक करना है।
Step 6:
1.पहले class चुने
2.तारीख
3. go to passenger details क्लिक करें।
Step 6:
Next में add existing क्लिक करें।
Step 7:
यहाँ जैसे की पहेले बताया था master list उसमे जिस जिसका नाम add किआ होगा इस लिस्ट में show हो जाएगा।आप अगर एक पैसेंजर का नाम add किआ होगा तो एक ही दिखेगा ।जो आदमी सफर करेगा उसके नाम से पहले छोटा box है उसमें टच करे ,वो right मार्क हो जाएगा।उसके बाद add passenger पर क्लिक कर देना।
Step 8:
अब पैसेंजर की नाम ,नंबर फीड हो गया।और थोड़ी सी काम रह गेया।other preference में 2 option है ।अगर आप चाहते हो की सिर्फ कन्फर्म बेर्थ बुक करने केलिए तो 2nd ऑप्शन चुनें अन्यथा 1ऑप्शन पे क्लिक करें। दूसरा पेमेंट बिकल्प दोनों में से कोई भी चुन सकते हो।हाँ यह है की credit card,debit card ,net banking, से 15रुपया अतिरिक्त काटेगा।पहेले डेबिट ,क्रेडिट कार्ड से नहीँ कटता था।और bhim,upi से 10रूपया पर पैसेंजर काटेगा।जो bhim,upi use करते हैं उन्होंने उससे पेमेंट कर सकते हैं। अब travel insurance-उसमे 0.49पैसा पर पैसेंजर का काटता है।अगर चाहते हो तो yes करें अन्यथा no पे क्लिक करके सबसे नीचे review journey details पर क्लिक करें।
Step 9:
इस पेज में आपको खाली कैप्चा code भरना है और proceed to pay पर क्लिक कर देना है।पेमेंट केलिए redirect हो जाएंगे ,पेमेंट करने के बाद ।आपका टिकट आ जाएगा।यह काम step 5 तक 2मिनिट पहले हो जाना चाहिए, उसके बाद जब समय हो जायेगा step 6 से तुरंत सुरु कर देना है। आराम से हो जाता है अगर irctc e-wallet पैसा रखे हो तो और तुरंत हो जाएगा।
तो दोस्तों ये था मोबाईल फोन से irctc app के द्वारा कैसे तत्काल टिकट करने का तरीका।यह तरीका आपको कैसा लगा या किसी स्टेप समझ में नहीँ राहा हो तो comment कर के जरूर बताना ।
2. दूसरा तरीका है लैप टप या कंप्यूटर से irctc website के माध्यम से कैसे करते हैं।
सबसे पहले कंप्यूटर में एक application लोड करना पड़ता है। तो चलिए कैसे होता है।
क) laptop या desktop की chrome browser खोलें, searchवॉर पर टाइप करें tatkal for sure extension । सर्च कराएं। पेज का पहला option को क्लिक करेें ।
ख) इस पेज में दाहिने साईट लिखा हुआ है add to chrome पर क्लिक करे।
ग) add to chrome पर क्लिक करने से एक पाप आप आएगा यहाँ add extension क्लिक करें।क्लिक करने से अपने आप add और download हो जाएगा ।
घ) स्क्रीन पर लिखेगा thank you for installing tatkal for sure. उसके बाद ऊपर और दाहिने address bar की साईट में रेल extension ki एक icon दिखेगा ,वहाँ क्लिक करना होगा ।
च) generate ticket पर क्लिक करें।
छ) यहाँ इस प्रकार के पेज आएगा। अपना ट्रिप भरने से पहले इस extension में पहेले sign इन करना पड़ेगा।तो आप sign पे क्लिक करें। इसमें खली अपना ईमेल id और पासवर्ड को दर्ज करना पड़ता है।जैसे दूसरा कोई account को sign करते हैं, उसी तरहा।
ज) sign होने के बाद आपको term condition का एक पेज दिखेगा ,उसको पढ़ के नीचे एक छोटा box है उसमें क्लिक करना और agree & continue पर क्लिक करे।
झ) agree & continue पर क्लिक करने से वापस इस पेज आओगे ।यहाँ create a new trip पर क्लिक करें।
ट) अभी आपको अपना irctc id , password को भरना है।उसके बाद next पर क्लिक करें।
ठ)इस प्रकार से पेज आएगा। इसमें आपको कहा से कहाँ तक जाना है,तारीख, ट्रेन नंबर,श्रेणी,तत्काल,boarding station आदि भरके next पे क्लिक करें।
ड)उसके बाद पैसेंजर की पूरी डिटेल भरना होगा। नीचे देखें स्क्रीन शॉर्ट को।तमाम डिटेलों को भरने के बाद next पर क्लिक करें।
ढ़)अब पेमेंट करने का कोईभी एक option चुने,और उसका पूरा डिटेल भरें,और submit पर क्लिक करें।
Submit पर क्लिक करने से next पेज में book now का option मिलेगा।
इतना होने के बाद आपका पूरा काम खत्म हो जाता है। अब आपको खाली बुक करते समये captch code को दर्ज करना पड़ेगा ।बाकि काम automatic fill हो जाएगा।
अब आपको जब तत्काल टिकट बुक करनी है,अर्थात तत्काल टिकट ac केलिए 10 बजे,sleeper केलिए 11 बजे खुलता है,तो आपको class के मुताबिक ac है तो 09:58am,sleeper-10:58am बजे book now पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही book now पर क्लिक करोगे आप irctc के website पर redirect हो जाओगे और यहाँ पर automatic log in पेज खुलेगा साथ ही user ID,password auto fill हो जाएगा। आपको केबल यहाँ captcha code भरना होगा। भरने के बाद sign in पर क्लिक करें।
- Sign in पर क्लिक करने से ,आपके यात्रा के सम्बन्धित रेल list आ जाएगा।और आप का दिए हुआ ट्रेन नाम,नम्बर के अनुसार उस ट्रेन को list में पीला रंग से highlight हो जाएगा।
- अब कुछ देर इंतजार करे।जब समय हो जाएगा,वैसे ही आपका tatkal टिकेट बुकिंग प्रोसेस automatic सुरु हो जाएगा।
सुचना:
- अगर आपको तत्काल टिकट बुक करना है तो समय से पहले इतना कारवाही करनी पड़ेगी।
- अगर किसी भी कारण से आपके information automatic fill up नेही होती है ,तो उस स्थिति में browser की दाहिने साइड नीचे दिए गए rail icon को क्लिक करें।क्लिक करने से आपके information automatic fill up हो जाएगा।
- जैसे ही automatic प्रोसेस सुरु होगा,next step में आपको सिर्फ captcha code को भरके continue booking पर क्लिक करनी है।
- Continue booking पर क्लिक करने से payment option सिलेक्ट हो जाएगा साथ ही payment पेज आ जाएगा।
- आप जो भी पेमेंट करने का ऑप्शन चुना होगा।मान लीजिए net banking चुना है तो ,net banking के पेज पर redirct कर दिया जाता है।आपको सिर्फ OTP दर्ज करना होगा।उसके बाद पेमेंट complete हो जाएगा।
- पेमेंट होने के बाद आपके tatkal टिकेट बुक हो जाएगा।
यह कारवाही बड़ी आसानी से 30 से 40सेकेंड में हो जाता है,अगर आपका net स्पीड थोड़ा सा ठीक रहे तो।
दोस्तों आज बताया ये 2 तरीका तत्काल टिकेट बुक करने की।आपको जो तरीका ठीक लगता है उससे अपना सकते हो। और हमारे द्वारा बताया हुआ ये जानकारी कैसा लगा comment करके जरूर बताना। जय हिंद
No comments:
Post a Comment
Any doubts and questions.please comment