ads

Thursday, April 9, 2020

lic online premium payment


नमस्‍कार दोस्‍तों। smartwork hindi bolgpost में आपका स्‍वागत है।दोस्‍तों यदि आपके पास lic का पॉलिस है तो क्‍या आप सोच रहे हो lic office बगैर जाए आन लाईन यानी अपनी मोबाईल फोन से ही प्रीमियम भर ने का ? यदि हाँ,तो बिलकुल सेही सोचे हो। आजकल बढते दूनीआ को देखते हुए ,सभी कम्‍पनीयां स्‍मार्ट transaction को ज्यादा महत्‍व देते हैं। ईसलिए lic कम्‍पनी भी online premium भरने का सुबीधा को चालु कर दिया है। इससे क्‍या होता है ना ग्राहक बीना कोई असुवीधा से कम समय से, अपनी घर पर बैठे प्रीमियम भर पाना सम्‍भब हुआ है। तो चलिए दोस्‍तों कैसे ऑन लाईन प्रीमियम भरना सीखते हैं।

दो तरीके से आप lic  की  payment कर सकते है।
  1.  Lic  की application पर।
2.  Lic की  website  पर ।
आज हम  वेबसाईट के जरिये  payment  करने की तरीका सीखेंगे। तो सबसे पहले आप www.licindia.in वेबसाइट पर जायें,याहां आपको ईस तरहा की पेज दिखेगा। नीचे दिये गये screen short को देखें। Pay premium online पर क्‍लीक करें ।
   


    क्लिक करने पर एक पॉप आप आएगा,उसपे ok पर क्लिक कर दें। उस के बाद यहां आपको दो वीकल्‍प मीलेगा  payment  करने को । 

1.Pay direct (without login): यह अप्‍शन उन लोगों के लिए है जो वेबसाइट पर रजीस्‍टर या लॉग इन नहीं करना चाहते , इस ऑप्‍शन   के जरिये आप चार तरह के ट्रांजेक्‍शन कर  सकते है। 



क)renewal premium/revival
(ख)advance premium payment
(ग)loan repayment
(घ)loan interest payment    

 : 2.Through customer portal : यह ऑप्शन केवल जो ग्राहक lic portal पर रजिस्‍टर कर रखा होगा ।रेजिस्टर करना सीखें
सबसे पहले नं 1 pay direct (without login) से payment :
Step 1:
Pay direct (without login) पर क्लिक करें, क्लिक करने पर इस प्रकार को पेज खुलेगा,यहां एक ड्रप डाउन मेनु दिखेगा उस पर क्‍लीक करें,एक list मिलेगा । लिस्‍ट का पहला ऑप्‍शन जो renewal premium/revival पर क्लिक करना और Done पर क्लिक कर देना। 



Step 2 :
इस तरहा पेज आएगा , इस पेज का सबसे last  में proceed बटन पर क्लिक करना होगा।



Step 3:
यहां आपको पॉलिसी नंबर, प्रीमियम की रकम ,जन्‍म तिथी ,ईमेल आई डी ,फोन नंबर आदि जानकारी डालने की जरुरत होगी, ध्‍यान रखें की आप सभी जानकारी  सही तरीके से दर्ज कर रहे हो ।अगर समय पर सारा जानकारी दर्ज नहीं  करेंगे तो सेशन टाईम आउट हो जायेगा। जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्‍चा कोड डालें, I agree पर क्लिक करें और सबमिट करें। 

Step 4:
इसके बाद पेमेन्‍ट के लिए क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,net banking में से कोई एक सिलेक्‍ट करे और उसकी डिटेल  भरे। पूरी जानकाी सही-सही भरने के बाद सबमिट कर दें। जब पेमेन्‍ट हो जायेगा, पेमेन्‍ट successful लिखेग, पेमेन्‍ट का receipt डाउनलोड कर सकते हो और आपका मोबाईल मे साथ ही ईमेल आई डी पर भेज देते हैं ,आप उसमे रसीद देख सकते हो। तो दोस्‍तों ये था आज की पोस्‍ट में बीना user id से online lic का premium जमा करना।
आशा करता हुँ की हमारे दृारा दी गई जानकारी अपको बहत मदद होगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये,और जाहां समझ में नहीं आता है तो हमे कमेंट कर के जरुर बतायें,में कोशीश जरुर करुगां आपके problem को समाधान करने की। अगले पोस्‍ट में सिखेंगे user id कैसे बनाया जाता है और customer portal पर कैसे लग ईन करके प्रिमियम जमा करते है, और उसका क्‍या क्‍या फयदा है। धन्‍यवाद  





















No comments:

Post a Comment

Any doubts and questions.please comment