ads

Tuesday, April 21, 2020

Pli online premium payment

नमस्कार दोस्तों smart work hindi ब्लॉग पोस्ट में आपको फिर से स्वागत है। दोस्तों आज में बताने वाला हूं PLI (postal life insurance) का premium online paymentकैसे करना है। दोस्तों जैसे की आप जानते है कि सभी पॉलिसी कंपानीयों ने online की सुबिधा कर दिया है।उसी तरह indian post भी insurance की सेवा देता है।सायद आप जानते होंगे PLI/RPLI का प्रीमियम ऑनलाइन कर सकते हैं।अगर नहीँ भी जानते हैं तो आज हमारे पोस्ट को पढ़ के जान जाएंगे। और आप भी pli का प्रीमियम अपने मोबाईल से कर पाएंगे। किसी पोस्ट ऑफिस  को जाना नेही पड़ेगा न ही लाइन में खड़ा होना पड़ेगा ,साथ ही बहु मूल्य समय को बचा सकते है।

दोस्तों सबसे पहले आपके जानकारी के लिए RPLI और PLI के बारे में थोड़ा सा बताना चाहूंगा।
RPLI:
Rural postal life insurance है,यह योजना उन के लिए है जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई रूप से रहते हैं महिला हो या पुरुष।भारतीय होनी चाहिए।
PLI:
यह पॉलिसी उन लोगों के लिए है जो ,केंद्र सरकार, रक्षा सेवा,अर्ध सैनिक बल,राज्य सरकार, स्थानीय निकाय,सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान,भारतीय रिजर्व बैंक ,सभी केंद्र राज्य सरकार के कर्मचारि अदि है।

PLI/RPLI प्रीमियम पेमेंट कैसे करें:


दोस्तों पेमेंट करने केलिए सबसे पहले आपको postal का customer पोर्टल  पर customer id और password जेनरेट करना पड़ेगा।

Customer ID जेनेरेट करने केलिए आपका मोबाईल नंबर और email id रेजिस्टर होना जरुरी है।
अगर पॉलिसी लेने की समये मोबाईल नंबर,ईमेल id रेजिस्टर नेही हुआ है तो आपका पोस्ट ऑफिस में जाएँ, और लिखित में एक दरखास्त करे आपके मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी को रेजिस्टर करने के लिए।जब रेजिस्टर हो जाएगा ,customer id बना पाओगे।
Customer ID generate ऐसे करें:
Step 1:
https://pli.indiapost.gov.in/CustomerPortal/PSLogin.action इस लिंक google पे सर्च करें। सर्च करने से इस प्रकार से पेज आएगा,उसका पहला option को क्लिक करें।(नीचे फोटो को फॉलो करें)।

Setp 2:
Customer portal registration पेज आएगा। यहाँ आपको सबसे नीचे 3 option मिलेगा 1. generate customer ID 2. Forgot password 3. Forgot customer ID. तो यहाँ आपको customer id तो बनाना है,तो पेहला option को क्लिक करें।


Step 3:
इस पेज में आपको पॉलिसी की जानकारी दर्ज करना होगा।जैसे-
policy number
sum assured- इसमें आपका कितने रूपया का पॉलिसी लिए हो यानि की total policy amount लिखना है।विस्तार कहूँ तो monthly/half yearly वो वाला नेही भरना ,आप जितने साल केलिए पॉलिसी लिए हो total राशि को दर्ज करना है।ये आपके bond पेपर में मिल जाएगा।वहाँ। से देख कर भर लीजिये।
आपका पेहला नाम,
जन्म तिथि,
लिंग,
मोबाइल नंबर
ईमेल Id ,
उसके बाद captch कोड भरना है और submit पर क्लिक कर देना है।


submit पर क्लिक करने से दूसरा पॉप आप में आपका रेजिस्टर करना success!! लिखेगा और उसमें instructions होगा की आपको 24 घंटे के अंदर अंदर आपके email में customer ID भेज दिया जायेगा।एबं आपको  72 घंटे के भीतर active करना होगा।और नीचे OK लिखा होगा उसपे  आप क्लिक कर  देना।

यह भी पढ़े-Lic कस्टमर पोर्टल रजिस्ट्रेसन और प्रीमियम online payment कैसे करें।

irctc-tatkal-confirm-ticket कैसे करे 100%
Paytm का goldback offer को cash में बदली कैसे करें।

Step 4:
आपके ईमेल चेक करते रहे,24 घंटे के अंदर कभी भी आयेगा, जब आ जाता है ,उसपे customer ID के साथ एक लिंक होगा,उसको open करें।user ID के स्थान पर भेजा गया नंबर को दर्ज करें, इसके बाद अपना जन्म तिथि को भरें ,captch कोड को भरें उसके बाद सबसे नीचे left में दिए गए generate password पर क्लिक करें।



next पेज में  आपको खुद की पासवर्ड बनाना होगा। password बनाने का कुछ condition है कुछ इस तरहा :- capital letters,small letter,special character(!,@,#,$,%,^,&,*),number) उन सभी अक्षरों से बनाना होता है ।example:- riqxA47& ।फिर से कन्फर्म कर लें।आपका पासवर्ड बन जाएगा ।user id बदली नेही होता है,केबल password बदली करना होता है। अब आपका user ID , password बन गया।आप अभी प्रीमियम भर सकते हैं।

तो चलिए सीखते है कैसे प्रीमियम पेमेंट करते हैं, इससे पहले बतादूँ की customer पोर्टल पर रेजिस्टर करने से सिर्फ पेमेंट नेही वल्कि  और क्या क्या फ़ायदा होता है जान लेते हैं।
1.Premium payment
2.Repayment of loan
3.Generation of quote(loan/surrender)
4.Initiation of service request(सेवा अनुरोध की शुरुआत)
5.Change premium frequency
6.Change premium payment method
7.Revival
8.Loan
9.Policy surrender
10.Maturity claim intimation
11.Survival claim intimation
12.Profile management(इसमें आपका address, मोबाईल नंबर,ईमेल id अदि बदली कर सकते)।
इतना सारा सुविधा  प्राप्त कर सकते हैं। अब चलते है-

प्रीमियम कैसे भरे:
स्टेप 1:
अब postal की www.pli.indianpost.gov.in/customerportal/PSlogin.action पे visit करें, पहेला option को क्लिक करे ,log in पेज आएगा ।उसमे customer ID,password,captch code दर्ज करें। नीचे log in पर क्लिक करें।


स्टेप 2:
पेज के ऊपर भाग में कई option मिलेंगे,आप payment की option में क्लिक करें।पेमेंट में क्लिक करने से एक लिस्ट दिखेगा ,आप pay premium पर क्लिक करें।

      
          

स्टेप 3:
इसमें आपके पॉलिसी डिटेल दिखेगा। आपको right साइड में pay premium के ऊपर क्लिक करना होगा।




स्टेप 4:
अब यहाँ आपको एक पेमेंट receipt जैसे फॉर्म दिखेगा ,इसमें आपको खली no of instalment premiums पर बदलाब कर सकते हैं।जितना instalment देना चाहते हैं,उतना कर सकते ,अन्यथा 1 की रहने दें।और राईट साइड के नीचे confirm payment पर क्लिक कर दे।फिर से वही पेज दिखेगा राईट साइड के नीचे pay now पे क्लिक करें।


स्टेप 5:
अब पेमेंट option चुनना है,debit card को चुने और कार्ड की डिटेल भरें। पेमेंट पर क्लिक कर दीजिए। OTP  भेजेगा ,OTP को दर्ज करें। पेमेंट हो जाएगा।पेमेंट होने के बाद ,आपके मोबाइल को sms आ जाएगा,साथ ही ईमेल में भी पेमेंट रसीद भेज दिया जाता है।

 तो दोस्तों आज हमने सीखा PLI/RPLI का customer id generate, पासवर्ड बनाना,और प्रीमियम पेमेंट करना। आशा करता हूं आज हमारे पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको RPLI/PLI का पेमेंट करने की किसी post office का चक्कर काटना नहीँ पड़ेगा।और आपके समय बहत save हो जायेगा।अगर हमारे हमारे पोस्ट अच्छा लगा है तो दूसरे को भी share कीजिये ,उनका भी समय save होने के साथ परिशनी दूर हो जाएगा।हाँ यदि आपको बनाते समये किसी प्रकार का असुविधा होती है तो ,हमें comment करके बताये ,आपके problem को जरूर solve करेंगे। धन्यवाद्



No comments:

Post a Comment

Any doubts and questions.please comment