नमस्कार दोस्तों । दोस्तों पहला पोस्ट में हम आपको बताया था कि कैसे lic में pay direct (without login) यानी बीना रजिस्टर करके प्रिमियम पेमेंट करना। अगर आपने देखा नेहीं है मेरा पहला पोस्ट को पढ सकते हो। आज में बताने वाला हुं, lic का customer portal पर कैसे रेिजिस्टर करते हैं और user id से पेमेंट करना ,दोस्तों आपको इससे पहले बतादुं की lic में रिजिस्टर करने से क्या क्या सुवीधा मीलेगा जो बीना रिजिस्टर से नहीं मीलता है। यह है की बीना रेिजिस्टर में दोस्तों केवल पेमेंट कर सकते है ,मगर रेजिस्टर करने एैसा नहीे ,बहुत सारा सुवीधा प्राप्त कर सकते हैं।
क्या क्या सुवीधा प्रप्त कर सकते हैं रेिजिस्टर करने पर :
- know our products
- basic services
- online payments
- premier services
- service request(s)
- grievance
- profile management
- generic services
- dashboard
दोस्तों उपर दिए गये इन तमाम वकल्प की सुवीधा प्राप्त कर सकते हो ,जिससे क्या होगा आपको और lic की ऑिफिस का चक्कर काटना पडेगा नेहीं , आपका मोबाईल से ही सारा का सारा काम कर पाओगे।तो सबसे पहले रेजिस्टर करना ,दूसरा स्टेप में पेमेंट करना सीखेंगे ,तब तक पढ़ते रहिये ।
रेजिस्टर करने केलिए कुछ document की जरुरत होती है।इसलिए बता रहा हूँ की रेजिस्टर करते वक्त कोई परेशनि न हो।समये से सारा डिटेल को दर्ज नहीँ करोगे तो सेशन time out हो जाता,इसलिए रेजिस्टर करते समय डीटेलों को पास में रखिए।
रजिस्टर करने का जरूरत दस्ताबेज:
- Policy number
- Instalment premium
- Date of birth
- Mobile number
- Email id
- Pan card number
रेिजिस्टर एैसे करें:
तो चलिये दोस्तों जान लेते हैं की रेिजिस्टर करने का प्रकिया ,step by step बताऊगां follow करते रहीये।
step 1 :
अपनी मोबाईल या लैप टप या फिर डेस्क टप का chrome browser ,गूगल पर lic का official website पर जाएं www.licindia.in ।
Step2:
इस प्रकार की पेज आएगा,नीचे दी गई फोटो को देखें। customer portal पर क्लिक करें।
Step3:
इस पेज पहेले बता दूँ की जिन्होंने मोबाईल फोन पे खोल रहे है उन्होंने इस पेज खोलने के बाद दाहिने साइड के ऊपर तीन बिंदु दीखता है,उसको क्लिक करें, उसमे एक option मिलेगा desk top site उसका दाहिने site box में tik मार्क कर दें।इससे क्या होगा next पेज खोलने में आसान हो जाता है आपका मोबाइल का display कंप्यूटर जैसे show होगा,नेही तो next पेज खुलेगा नेही।desk top साइट करने के बाद यहाँ दो option दिखेगा 1.new user 2. Registered user .आपको ऊपर वाला ऑप्शन new user पर क्लिक करना है।
new user पर क्लिक करते ही इस प्रकार से पेज दीखेगा ।यहां आपको पहले बताया हुआ सारा document की जानकारी दर्ज करना होगा। ध्यान रखने वाली बातें यह है की जब instalment premium के स्थान पर आपके बन्ड पेपर में जीतना लीखा हुआ है उसको देख कर बराबर राशी भरें।मोबाइल नम्बर उसी को दर्ज करें जो आपके पास चालु हो ,क्युकी उस नम्बर पर OTP आएगा।पूरा जानकारी दर्ज करने के बाद Proceed पर क्लिक करें।
step 5:
proceed पर क्लिक करने के बाद एक दूसरा पॉप आप आएगा जिसमें आपको पूछेेेेगा की आप जो जानकारी दर्ज किये हो यह सही है ? यदि सही है ,तो आप yes पर क्लिक करना ।
step 6:
उसके बाद आपकेे दिआ हुआ ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजेगा भेरीफाई के लिए। इसके बाद next page आप password बनाने के लिए आएगा। किन्तु आप अपना ई मेल पर जाना उसमें भेजा हुआ लिंक को open करना उसमें दोनो काम हो जाएगा भेेेेरीफाई और password बनाना।
step 7:
ध्यान में रखने वाली बातें पासवर्ड बनाने के लिए अपना पहला नाम को ना रखें और उसमें कुछ अक्षर
,नम्बर,सीम्बल(!,@,#,$,%,^,&,*) ,बडे वाला अक्षर,छोटे वाला अक्षर की समुह से बनायें।और ये पासवर्ड सबसे कम संख्या 6 और सबसे ज्यादा 16 तक होनी चाहीए। उदाहरण-:
Swlyo65& कुुुछ इस तरहा पासवर्ड बनाना।
दोस्तों यहां तक था रेिजिस्टर करना ,अगर आपको कोई आसुविधा होती है रेजिस्टर करने में तो मुझे कमेंट करके बताइये,उसका समाधान जरुर बताऊगां।
अब password बन गया ,आभि चलते है पेंमेंट करना सीखेंगे।
प्रिमियम पेमेंट कैसेे करे:
दोस्तों जब पासवर्ड बन जाता है तो हम उसके सहायता से customer portal पर login करेंगें ।जब आप पासवर्ड बनाना हो जाता है तो आप के display में दिखेगा की आपका पासवर्ड बनाना sucsessful हो गया,उसके नीचे आप को login करने का option मिलेगा आप चाहे उसमें login हो सकते हैं या फिर शुरु से www.licindia.in पर जाएं फिर pay premium online पर क्लिक करें ।
Step1:
Step 2:
Next page में through customer portal पर क्लिक करें।
Step 3:
क्लिकregistered portal user
Step 4:
Registered portal user पर क्लिक करने से login पेज पर आएंगे।यहाँ आपको user id के स्थान पर अपना मोबाईल नंबर ता रजिस्टर ई मेल Id दर्ज कर सकते हो।और पासवर्ड,जन्म तिथि दर्ज करने के बाद sign in पर क्लिक करें।
Step 5:
Sign in होने के बाद इस प्रकार से पेज आयेगा।यहां इस icon के ऊपर क्लिक करें।
Step 6:
इस पेज में आपकी तमाम विकल्प मिलेगा।जितना भी पॉलिसी कर रखे होंगे उन सबकी डाटा show होगा। जैसे की ऊपर बताया हुआ तमाम सुविधा यहां से प्राप्त कर सकते हैं।अब हम पेमेंट करने के बारे में बता रहा हूँ।तो आप online payments पर क्लिक करें।
Step 7:
पेहला option Renewal Premium/revival पर
क्लि करें।
Step 8:
नीचे दिए गए स्क्रीन short को देखें।बायें और ऊपर box में टिक करें और नीचे check &pay पर क्लिक करें।
Step 9:
फिर से check&pay क्लिक करें।
Step10:
जैसे ही check&pay पर क्लिक करोगे इस स्टेप में पैसा भुक्तान करने के लिए बीकल्प देगा।आप केसी भी option को चुन सकते हैं।
Step11:
जब पेमेंट पूरी तरह हो जायेगा आपको premium payment processed successfully दिखेगा।और यहाँ आप पेमेंट receipt download कर सकते हैं या फिर आपके ईमेल पर भेजते हैं वहां से receipt देख सकते हैं।
तो दोस्तों आज की पोस्ट में सिखा lic ka customer portal registration,उसके सुबिधा ,और online payments करने के बारे मैं। आशा करता हूँ कि ये जानकारी जो दिया समझ में आया होगा,अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगा है पोस्ट को like कर देना।और यदि आपको रेजिस्टर या पेमेंट करने किसी problem होती होगी तो comment कर के बताना हम जरूर मदद करेंगे।हमारा अगला पोस्ट होगा irctc में तत्काल टिकट कैसे 100% प्राप्त करें। धन्यवाद
No comments:
Post a Comment
Any doubts and questions.please comment