ads

Sunday, May 3, 2020

Sbi account transfer online in hindi

नमस्कार दोस्तो smart work hindi ब्लॉग पोस्ट में फिर से स्वागत है। दोस्तों जैसे की आपको पता होगा की हमारे ब्लॉग पोस्ट में जितना भी online सेवाएं है,उन सबकी जानकारी दी जाती है,जिससे आपके काम बेहद आसान बन जाए वो भी घर बैठे। तो आज की पोस्ट में बताने वाला हु sbi का account  transfer online कैसे करते हैं ।

दोस्तों online यानि internet banking में एक ग्राहक बहत सारा कार्य करने की सुबिधा दी गई है।जैसे की money transfer,mini statement,fd,rd,ppf, PANcard link,adhar Link,gas link, profile changes,recharge इत्यादि कर सकते हैं।
इन सुविधाओं में से online account  transfer करना भी होता है सायद किसी को पता हो। जिसको पता नही है,आज जान लेंगे हमारे पोस्ट को पढ़ कर के।
Sbi का account transfer कैसे करे online:
दोस्तों saving account को एक branch से दूसरे branch को transfer करना कई क्षेत्रों में आजकल जरुरत पड़ जाती है,तो उस वक्त पहले यह सुबिधा नहीँ थी,आपको जहां से transfer करना होता था उस branch को जाना पड़ता था ,और वहाँ आपको दरखास्त करनी होती थी की मेरा इस branch को ट्रांसफर किआ जाए,तो ये बहत लंबा समय लग जाता था ।इस असुविधा को देखते हुए sbi, online internet banking के माध्यम से एक ग्राहक खुद ही transfer करने की सुबिधा कर दी है।

याद रखें यह सुबिधा तभी संभब है ,जब ग्राहक अपना internet banking active करता है ,उस वक्त access level - full transaction rights रखना चाहिए।तभी net banking का जितना सुबिधा है,एक ग्राहक use कर सकता है।दोस्तों अगर आपका access level full transaction rights में नहीँ है तो पहेले उसको upgrade कर लीजिए,फिर account ट्रांसफर हो पायेगा। अगर नेही किये तो ,पहेले जान लीजिए किस प्रकार से होता है-

Access level upgrade करने की प्रोसेस:
स्टेप 1:
सबसे पहले google में www.onlinesbi.com टाइप करके सर्च करें,सर्च कराने से दूसरे पेज में आएगा।'personal banking' heaing होगा,उसके नीचे log in लिखा हुआ है,log in पे क्लिक करे next पेज में continue to log in पे क्लिक करे ।(नीचे screen shot देखें 1,2,)


स्टेप 2:
Login पेज है,अपना userid,password को दर्ज करें,कैप्च कोड टाइप करके login पे क्लिक कर दें।

स्टेप 3:
 पेज के ऊपर और left में तीन line दिखाई देता है,उस tab में क्लिक करें।

स्टेप 4:
 ऊपर को scroll करें,आपको मिलेगा request & enquiries पर क्लिक करें।

स्टेप 5:
 यहाँ Upgrade access level पे क्लिक करें।

स्टेप 6:
यहाँ आपके account नंबर को सिलैक्ट करें और upgrade level पे full transaction rights करें।submit कर दीजिए । successful हो जाएगा। कुछ देर के बाद update हो जाता है।फिर आप ब्रांच ट्रांसफर कर सकते है। अब चलिये जानते है

Account transfer online कैसे करें :

👉सबसे पहले अकाउंट पे login करें।log in होने के बाद left और ऊपर वाले tab को क्लिक करें(पहले ऊपरबताये गए  स्टेप 1,2,3 के अनुसार करें)।उसके बाद
👉 e-Services पे क्लिक करें।
👉ऊपर को scroll करें आपको एक option मोलेगा transfer of saving account' उसपे क्लिक करें।

👉1-सबसे पहले जिस अकाउंट को transfer करना चाहते हो उसके left में छोटा circle है ,उसपे क्लिक करें।
2-उसके बाद जिस branch में transfer करना है उस branch की branch code टाइप करें। (branch codeपहले
पता कर लीजिए)समय बच जाता है,नहीँ तो get branch name में पहले क्लिक कर के ब्रांच को ढूंडे फिर code लिखें।
3-get branch name पर क्लिक करें
 नीचे दिए गए branch name की box में दिखने लगेगा उस ब्रांच का नाम।

👉उसके बाद I accept में टिक
 करें फिर submit पर क्लिक कर दीजिए।
👉अब confirm करने की पेज आएगा ,आप जिस ब्रांच को ट्रांसफर करना चाहते हैं दुबारा जाँच लें फिर confirm पर क्लिक करें।
👉OTP आएगा ,OTP को दर्ज करें ,उसके बाद  transfer हो जाएगा।

तो दोस्तों आज की पोस्ट में  sbi account transfer online कैसे  करते है
बताया। यह पोस्ट कैसा लगा ,comment करके जरूर बताएं।और दूसरे दोस्त को भी share कीजिये ,जिससे उन्होंने भी इसका फ़ायदा ले सकें।और ऐसे online सेवाओं की जानकारी के लिए हमारे पोस्ट को पढ़ते रहिये।जय हिंद









No comments:

Post a Comment

Any doubts and questions.please comment